नई दिल्ली: महाराष्ट्र के बाद अब मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन राज्यों में भारी बारिश के अलावा बाढ़ ने भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बंगाल में बाढ़ से 3 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं दूसरे कई राज्यों में निचले इलाकों में रहने वाले हजारों परिवार बेघर हो गए हैं. Flood situation half a dozen states
उत्तर प्रदेश Flood situation half a dozen states
प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. दोनों नदियां खतरे के निशान से एक मीटर से भी कम की दूरी पर बह रही हैं. तटीय इलाकों में पानी भर गया है. सिंचाई विभाग की ओर से जारी सार्वजनिक चेतावनी के अनुसार आज शाम तक गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है, जिसके बाद स्थिति और खराब हो सकती है. बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए प्रशासन ने जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. कानपुर में यमुना नदी से सटे करीब एक दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. प्रयागराज में करीब 3000 घरों के डूबने का खतरा है.
राजस्थान Flood situation half a dozen states
राजस्थान के बारा और कोटा में भारी बारिश ने आंतक मचा रखा है. दोनों इलाकों में करीब 530 लोगों के फंसे होने की खबर है. लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. भारी बारिश से कोटा की 25 में से 20 नदियां उफान पर हैं. कोटा शहर की कुछ कॉलोनियों में अभी भी पानी भरा हुआ है. बचाव अभियान में सेना की मदद ली गई है. Flood situation half a dozen states
मध्य प्रदेश
भारी बारिश से मध्य प्रदेश के भी हालात खराब होते जा रहे हैं. शिवपुरी जिले की कूनी और सिंध नदियां उफान पर हैं. चंबल और ग्वालियर में चार दिनों से आई बाढ़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ में फंसे करीब 50 लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम अशोकनगर जिले में पहुंची है. राज्य के 6 जिलों में भयंकर तबाही देखी जा रही है. करीब 10 हजार परिवारों के बेघर होने की खबर है.
बिहार Flood situation half a dozen states
पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण बिहार और आसपास के राज्यों में नदियां उफान पर हैं. कटिहार में गंगा किनारे के इलाके में कोहराम मचा हुआ है. भागलपुर के राजंदीपुर पंचायत में गंगा के बढ़ते जलस्तर के साथ पानी गांव में प्रवेश कर गया है. गांव की सड़क पर 2 से 3 फीट पानी बह रहा है. मंगेर में गंगा का जलस्तर 38.64 मीटर पहुंच गया है. जो खतरे के निशान से महज 0.69 मीटर नीचे है. जिले के कुछ निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर जाने से अब लोग पलायन करने लगे हैं. जिला प्रशासन ने गंगा घाट को बंद कर दिया है. Flood situation half a dozen states
पश्चिम बंगाल
कोलकाता समेत राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है. लगातार होने वाली बारिश के कारण पूर्व से लेकर पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. दामोदर घाटी निगम बांध से पानी छोड़े जाने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. Flood situation half a dozen states
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tokyo-olympic-golfer-aditi-ashok/