Gujarat Exclusive > देश-विदेश > स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- गांव में ही बसता है भारत

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- गांव में ही बसता है भारत

0
927

देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र को संबोधित किया. देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ पर देशवासियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कोरोना महामारी, ओलिंपिक खेल और सरकारी योजनाओं पर अपनी बात रखी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि कई पीढ़ियों के संघर्ष से हमें आजादी मिली थी. उनकी लगातार कोशिशों की वजह से आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं. President Ram Nath Kovind address to the nation

75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान करोड़ों लोगों को राशन मुफ्त में मुहैया करवाया है. अब इस योजना के तहत लोगों को दिवाली तक मुफ्त में अनाज दिया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत गांव में ही बसता है. हमारी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान यथासंभव मदद की है. President Ram Nath Kovind address to the nation

75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि महामारी की तीव्रता में कमी आई है. लेकिन वायरस का प्रभाव अभी समाप्त नहीं हुआ है. पिछले वर्ष हमारे लोगों के असाधारण प्रयासों के बल पर हम संक्रमण के प्रसार पर काबू पाने में सफल रहे थे. हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में वैक्सीन तैयार करने का कठिन काम संपन्न कर लिया था. इसलिए अब लोगों को कोरोना की वैक्सीन लेनी चाहिए. President Ram Nath Kovind address to the nation

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि टोक्यो ओलिंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है. भारत ने ओलिंपिक खेलों में अपनी भागीदारी की 121वर्षों में सबसे अधिक पदक जीतने का इतिहास रचा है. President Ram Nath Kovind address to the nation

75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने कहा कि देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!, इस वर्ष के स्वाधीनता दिवस का विशेष महत्व है क्योंकि इसी वर्ष से हम सब अपनी आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. President Ram Nath Kovind address to the nation

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/srinagar-terror-attack-plot-foiled/