Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से ब्रेकफास्ट पर मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से ब्रेकफास्ट पर मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0
882

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के दल से मुलाकात की. 16 अगस्त को पीएम मोदी ने अपने आवास पर ब्रेकफास्ट के दौरान खिलाड़ियों साथ मुलाकात किया. इसका एक वीडियो पीएम मोदी अनपे ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है. जिसमें वह खिलाड़ियों से खुशनुमा माहौल में बातचीत करते हुए नजर आए. ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए कहा कि आप लोगों ने शानदार प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ा दिया है. Tokyo Olympic players PM Modi breakfast

ब्रेकफास्ट पर होने वाली मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि आप टोक्यो में बहुत से खिलाड़ियों से मिले होंगे, व्यवस्थाएं देखी होंगी. भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर में क्या सुधार करना चाहिए, व्यवस्थाओं में क्या बदलाव करना चाहिए, प्रक्रियाओं में क्या बदलाव करना चाहिए. अगर आप लिखित नोट मुझे भेजेंगे तो सरकार को निर्णय करने में मदद होगी. Tokyo Olympic players PM Modi breakfast

इतना ही नहीं PM मोदी ने खिलाड़ियों से आगे कहा कि मैं आप लोगों से कुछ मांगना चाहता हूं. 15 अगस्त 2023 तक आपमें से हर खिलाड़ी 75 स्कूलों में जाएं और बच्चों के साथ 1 घंटा बिताए. कब खाना, क्या खाना, कितना खाना, पानी शुद्ध होना चाहिए, ऐसे विषयों में थोड़ी उदासीनता है. आप उन लोगों को समझा सकते हो कि संतुलित आहार का क्या महत्व है. Tokyo Olympic players PM Modi breakfast

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना किया था. इतना ही नहीं खेल के दौरान भी पीएम मोदी हार और जीत के बाद खिलाड़ियों से फोन पर बातचीत कर उनको हौसला बढ़ाते हुए नजर आए थे. Tokyo Olympic players PM Modi breakfast

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/priyanka-gandhi-gas-price-attack/