Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
996

अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की परेशानियां बढ़ती जा रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के बाहर बलात्कार पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर ठाकुर के खिलाफ एक महिला ने केस दर्ज करवाया था. पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के बाद हजरतगंज कोतवाली में अमिताभ ठाकुर को रखा गया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जमीन तलाश करने की कोशिश करने वाले अमिताभ ठाकुर को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. ठाकुर को इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया था. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा था “पुलिसिया तांडव जारी: शाहपुर, गोरखपुर पुलिस ने नवीन गेस्ट हाउस, शिवपुर, शाहबाज गंज, महुआ तिराहा, गोरखपुर, जहाँ मेरा कार्यकर्त्ता सम्मलेन आयोजित था, के मालिक से की कड़ी पूछताछ, थाने पर बुलाया. कहाँ तक जाओगे भाई?”

गौरतलब है कि 1992 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की सात साल से ज्यादा की नौकरी बाकी थी. तभी मंत्रालय के निर्णय के अनुपालन में 23 मार्च को सेवानिवृत्ति कर दिया गया था. केंद्रीय गृह मंत्रालय के उस आदेश में कहा गया था कि ठाकुर को उनकी सेवा के शेष कार्यकाल के लिए बनाए रखने के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-women-players-paralympics/