Gujarat Exclusive > देश-विदेश > केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी, महिलाएं NDA कोर्स में शामिल होंगी

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी, महिलाएं NDA कोर्स में शामिल होंगी

0
617

नई दिल्ली: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में भी महिलाएं प्रवेश ले सकेंगी. केंद्र ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों में स्थायी कमीशन के लिए महिलाएं भी एनडीए में शामिल होंगी. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय सेना की नीति को लेकर केंद्र और भारतीय सेना को फटकार लगाई थी, और मामले की समीक्षा करने का आदेश दिया थी. इसके साथ ही कोर्ट ने महिलाओं को इस साल होने वाली परीक्षा में बैठने की इजाजत दे दी थी.

हालांकि, सरकार ने कहा है कि महिलाओं को एनडीए पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने में कुछ समय लगेगा. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 10 दिन का समय दिया है. याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, ‘हमें यह जानकर खुशी हुई कि सशस्त्र बल ने खुद महिलाओं को एनडीए में शामिल करने का फैसला किया है. कोर्ट ने कहा कि हम जानते हैं कि सुधार रातोंरात नहीं होता है. सरकार इस प्रक्रिया और कार्रवाई के लिए समयसीमा तय करेगी.

कोर्ट ने कहा कि सशस्त्र बल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं लेकिन बल में लैंगिक समानता के लिए और काम करने की जरूरत है. हम चाहते हैं कि वह अदालत के हस्तक्षेप की प्रतीक्षा किए बिना, अपनी लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए.

गौरतलब है कि अब तक एनडीए कोर्स के दरवाजे लड़कियों के लिए बंद रहते थे. इस कोर्ट में सिर्फ लड़कों को ही दाखिला मिलता था. इस नीति को भेदभाव बताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका दाखिल की गई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-five-state-election-in-charge-announced/