मणिपुर में सेना की एक यूनिट पर आतंकी हमला होने की जानकारी सामने आ रही है. मणिपुर के सूरज चंद जिले में सेना की यूनिट पर घात लगाकर हमला किया गया. इस आतंकवादी हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार समेत 7 जवानों की मौत. इस आतंकी हमले के पीछे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है. हादसे में अन्य घायलों को बेहियांग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इस हमले की पुष्टि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने की है. सीएम ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इसे कायरता की प्रतीक बताया. रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे सूरज चंद जिले में म्यांमार सीमा के पास हुई. असम राइफल्स के एक काफिले पर आतंकवादियों के एक अज्ञात समूह ने घात लगाकर हमला किया. सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है.
मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का गठन 1978 में किया गया था. जिसे भारत सरकार द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है. मणिपुर में यह समूह अतीत में भारतीय सुरक्षा बलों पर विश्वासघाती हमला करता रहा है. इस संगठन की स्थापना बिस्वेसर सिंह ने की थी. यह आतंकी संगठन स्वतंत्र मणिपुर की मांग करता रहा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर के सूरज चंद में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.”
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ministry-of-railways-1700-trains-on-low-fares/