Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना की चपेट में आए सौरव गांगुली, वुडलैंड अस्पताल में चल रहा है इलाज

कोरोना की चपेट में आए सौरव गांगुली, वुडलैंड अस्पताल में चल रहा है इलाज

0
491

भारत के पूर्व कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कोरोना की चपेट में आ गए है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांगुली को कल रात कोरोना का पता चला था जब उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद उनके परिवार का कोरोना परीक्षण किया गया लेकिन अभी उनके परिवार की रिपोर्ट आना बाकी है.

49 वर्षीय गांगुली फिलहाल वुडलैंड अस्पताल में चिकित्सकीय देखरेख में हैं. एक साल में गांगुली दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इसी साल जनवरी की शुरुआत में उन्हें दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. हालांकि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी गांगुली कोरोना की चपेट में आ गए हैं. देश में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच गांगुली का संक्रमण चिंता का विषय है. लोग उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

भारत के अफ्रीका दौरे से पहले गांगुली विवादों में भी फंस गए थे. दौरे से पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे कप्तान नियुक्त किया था, जिसके बाद गांगुली ने कहा कि कोहली से बात करने के बाद ही उन्हें वनडे कप्तानी से हटाया गया. हालांकि फिर कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तमाम तरीके की अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया था.

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 6 हजार 358 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 293 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 80 हजार 290 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-foundation-day-sonia-gandhi-address/