Gujarat Exclusive > गुजरात > भारत की ओर से ऑस्कर 2023 में भेजी गई गुजराती फिल्म “Chhello Show”

भारत की ओर से ऑस्कर 2023 में भेजी गई गुजराती फिल्म “Chhello Show”

0
109

अहमदाबाद: गुजराती फिल्म छेल्लो शो को ऑस्कर 2023 में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि भेज दी है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को यह घोषणा की, फिल्म निर्माता पान नलिन की फिल्म को अंग्रेजी में लास्ट फिल्म शो कहा जाता है. इसे बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भेजा गया है.

पान नलिन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भाविन रबारी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीणा, दीपेन रावल और परेश मेहता मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का प्रीमियर 2021 में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. अक्टूबर 2021 में फिल्म छेल्लो शो ने 66वें वलाडोलिड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में गोल्डन स्पाइक जीता था.

आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स को ऑस्कर के लिए नहीं भेजा गया

द कश्मीर फाइल्स और एसएस राजामौली की आरआरआर को ऑस्कर में भेजे जाने के लिए पसंदीदा माना जाता था. हालांकि ये दोनों फिल्में पीछे रह गई हैं और गुजराती फिल्म द लास्ट शो भेज दी गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cr-patil-targets-kejriwal/