Gujarat Exclusive > यूथ > अमोल पालेकर 25 सालों बाद अभिनय की दुनिया में करेंगे वापसी

अमोल पालेकर 25 सालों बाद अभिनय की दुनिया में करेंगे वापसी

0
451

अपने जमाने के मशहूर अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर 25 साल पहले अभियन की दुनिया से दूरी बना ली थी. लेकिन अब 25 सालों के बाद अभिनय की दुनिया में एक स्टेज प्ले से कमबैक करने जा रहे हैं. “कुसूर” नाम के इस नाटक में अमोल रिटायर्ड एसीपी दंडवते के अहम किरदार में नजर आएंगे. साथ ही इस नाटक के सह निर्देशक संध्या गोखले और अमोल पालेकर होंगे.

नाटक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘तेज भागने वाली कहानी हमें ट्विस्ट के जरिए भटकाती हैं. साथ ही हमारी उम्मीदों के उलट होती हैं. हमारी धारणाओं को भी बदल देती है. वहीं इस प्ले का विषय पर्दा गिरने तक हमारे दिलों दिमाग में घूमता रहेगा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘एक अभिनेता के तौर पर मेरी उम्र में ये किरकार एक बड़ी चुनौती है. ऐसे किरदार के लिए जबरदस्त भावनात्मक और शारीरिक ऊर्जा की मांग होती है.

प्रीमियर शो का होगा आयोजन

बता दें कि अमोल 24 नवंबर को 74 के साल हो जाएंगे. इसी दिन टाटा थियेटर, एनसीपीए, मुंबई में इस शो का प्रीमियर किया जाएगा. अमोल ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1971 में मराठी फिल्म से की थी. इसके बाद वह बॉलिवुड में आए और साल 1974 में बासु चटर्जी की फिल्म ‘रजनीगंधा’ से दर्शकों के दिलों पर छा गए. अमोल पालेकर ने बतौर निर्देशक कई फिल्में बनाईं, जिनमें कच्ची धूप, नकाब और पहेली जैसी फिल्में शामिल हैं.

अमोल पालेकर की पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि अमोल पालेकर ने दो शादी की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम चित्रा और दूसरी पत्नी का नाम संध्या गोखले है. पालेकर की दो बेटियां हैं.