Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत पहुंची अफगानी महिला की दर्द भारी दास्तां, तालिबान ने हमारा घर जला दिया

भारत पहुंची अफगानी महिला की दर्द भारी दास्तां, तालिबान ने हमारा घर जला दिया

0
692

तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. जिसके बाद से देश में हाहाकार मच गया है. तालिबान ने जब से देश पर कब्जा किया है उसके बाद वहां से आने वाली तस्वीरें डरावनी हैं. काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरा का माहौल बना हुआ है. अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने का सिलसिला जारी है. दोहा के रास्ते 168 भारतीय नागरिकों को लेकर एक एयरफोर्स का एक विमान आज गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा.

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय वायु सेना का C-17 विमान जिसने आज सुबह अफ़ग़ानिस्तान के काबुल शहर से उड़ान भरी थी वह गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतर गया है. इस विमान में 168 लोग सवार हैं, जिसमें 107 भारतीय नागरिक हैं. वतन वापसी पर जहां कुछ लोगों ने खुशी का इजहार किया. वहीं कुछ अफगानी नागरिक अपनी दुख भरा दास्तां सुनाकर भावुक भी हो गए.

भारत पहुंची अफ़ग़ानिस्तान की एक महिला ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में रहना बहुत मुश्किल हो गया था इसलिए मैं भारत आई हूं. मैं यहां अपनी बेटी, दामाद और उसके बच्चों के साथ आई हूं. मैं अपने घर वापस नहीं जा सकती हूं क्योंकि तालिबान ने मेरे घर को जला दिया है. मैं भारत सरकार को धन्यवाद करती हूं.

यूनाइटेड नेशंस हाई कमिश्नर फॉर रेफ्यूजी के अनुसार, अफगानिस्तान में चल रहे संघर्ष के कारण 2021 की शुरुआत से अब तक पांच लाख से अधिक लोग अपना घर छोड़कर भाग चुके हैं. समूह ने कहा कि अकेले जुलाई से नौ अगस्त के बीच 1.26 लाख लोग अफगानिस्तान से भागने के लिए मजबूर हुए हैं. लेकिन तालिबान के सत्ता में आने के बाद से कई लोग लगातार देश से पलायन कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/afghanistan-5-lakh-people-to-flee/