Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अफगानिस्ता में तालिबान ने की सरकार बनाने की घोषणा

अफगानिस्ता में तालिबान ने की सरकार बनाने की घोषणा

0
947

अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद ताबिलान ने एक बार फिर से अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. इस बीच तालिबान ने बड़ा ऐलान किया है. तालिबान की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि हम तब तक सरकार नहीं बनाएंगे जब तक अफगानिस्तान में एक भी अमेरिकी सैनिक है. इतना ही नहीं तालिबान ने कहा कि हम कैबिनेट के गठन की घोषणा भी नहीं करेंगे.

तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाही ने एक ब्रिटिश वेबसाइट से बातचीत करते हुए अमेरिका को धमकी देते हुए कहा था कि अगर 31 अगस्त तक अमेरिका अपने सभी सैनिकों के वापस नहीं बुलाएगी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतना होगा.

गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि नागरिकों को निकालने में मदद के लिए उनके सैनिक 31 अगस्त के बाद भी काबुल में रह सकते हैं. जो बाइडेन ने कहा कि हम आशा करते हैं जल्द से जल्द लोगों को वहां से निकालने का काम खत्म हो जाए, अगर ऐसा नहीं भी होता है तो इसके लिए आगे की चर्चा जारी है. इतना ही नहीं बाइडेन ने कहा कि अगर समय सीमा पार हो जाती है तो इसका मतलब है कि अमेरिका अपना प्रभुत्व बढ़ा रही है.

अफगानिस्ता में तालिबान ने सरकार बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि अगर अमेरिका और ब्रिटेन ऐसा नहीं करते हैं, तो यह हमारे बीच अविश्वास पैदा होगा और यह आगे की प्रतिक्रिया को भड़काएगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/afghani-refuge-america/