Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ईडी ने नवाब मलिक को किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद बोले ‘मैं झुकेगा नहीं’

ईडी ने नवाब मलिक को किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद बोले ‘मैं झुकेगा नहीं’

0
154

देशभर में इन दिनों एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा की दीवानगी जोरों पर है. हर आम और ख़ास की जुबान पर इस सुपरहिट फिल्म के डायलॉग चढ़े हुए हैं. बीते दिनों इस फिल्म का डायलॉग चुनावी प्रचार में एंट्री कर चुकी है. लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ईडी की गिरफ्तारी के बाद इस फिल्म के डायलॉग बोलते हुए कहा कि मैं झुकेगा नहीं.

डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन को लेकर नवाब मलिक से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की थी, उसके बाद उनको दफ्तर लाकर 8 घंटों की लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद मलिक के ऑफिस से उनके ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है- मैं झुकेगा नहीं!

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक को मुंबई की विशेष PMLA अदालत में पेश किया गया. उनको आज प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ़्तार किया था. कोर्ट को मलिक ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सुबह मेरे घर आए, मुझे प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में ले गए, मुझे हिरासत में लिया और बाद में मेरा बयान दर्ज़ किया. उन्होंने मुझे कार्यालय में समन की कॉपी दी और इसपर हस्ताक्षर करने को कहा.

 

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दाऊद के भाई इकबाल कासकर से बीते दिनों हुई पूछताछ के आधार पर ही नवाब मलिक से पूछताछ की गई है और उनको गिरफ्तार किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-called-rahul-gandhi-a-seasonal-leader/