Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: सेना छावनी में जवान ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

अहमदाबाद: सेना छावनी में जवान ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

0
559

अहमदाबाद: शहर के शाहीबाग इलाके में मौजूद सेना की छावनी में तैनात एक जवान ने आत्महत्या कर ली है. जवान ने खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले जवान का नाम गुरजयपालसिंह सिख है और वो पंजाब के रहने वाले थे. हालांकि आत्महत्या करने के पीछे की वजह क्या थी यह अभी रहस्य बना हुआ है. फिलहाल शाहीबाग पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहीबाग छावनी में ड्यूटी पर तैनात सेना का एक सिपाही खुद के सिर में गोली मार आत्महत्या कर ली. पंजाब के गुरजयपाल सिंह सिख 27 साल के हैं. जो छावनी में नायक आर्मी सिपाही के रूप में कार्यरत थे.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 3.45 बजे इंजीनियर ने क्वाट्स बाथरूम में जाकर सिपाही ने राइफल से खुद को गोली मार ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सेना के जवान द्वारा आत्महत्या किये जाने से काफी हंगामा मचा हुआ है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-former-home-minister-passes-away/