Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: कोरोना टेस्ट के लिए लोग तैयार, लेकिन AMC दिखा रही लापरवाह रवैया

अहमदाबाद: कोरोना टेस्ट के लिए लोग तैयार, लेकिन AMC दिखा रही लापरवाह रवैया

0
637

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कल बीते 24 घंटों में 16 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए थे. वहीं इस दौरान कोरोना महामारी के कारण और 19 लोगों ने जान गंवा दी थी. कोरोना के दर्ज हुए नए केस के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1062555 हो गई हैं और मृतकों की संख्या भी 10249 हो गई है. गुजरात में लगातार चार दिनों तक 20 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए थे. लेकिन रविवार को नए मामलों में कमी दर्ज की गई. इस बीच अहमदाबाद नगर निगम का लापरवाह रवैया सामने आया है.

अहमदाबाद शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग जगहों पर कोरोना टेस्टिंग डोम बनाए गए हैं. लेकिन पूर्वी हिस्से में टेस्टिंग डोम में कोरोना टेस्ट कराने वाले लोगों के मुकाबले टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं टेस्ट किट की कमी के चलते कई लोगों को खाली हाथ लौटने को मजबूर होना पड़ता है.

इतना ही नहीं कोरोना टेस्टिंग डोम से मेडिकल वेस्ट समेत उचित सफाई का भी अभाव दिखाई दे रहा है. साथ ही जांच कर्मी बिना पीपीई किट के भी काम कर रहे हैं. टेस्टिंग किट की कमी के चलते लोगों को एक डोम से दूसरे डोम तक धक्के खाना पड़ रहा है.

पूर्वी अहमदाबाद के ओढव रिंग रोड, सोनी नी चाली, हाटकेश्वर चार रास्ता, अवकार हॉल सहित मणिनगर रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्टिंग डोम की जांच की गई, तो पता चला कि कई डोम में परीक्षण की तुलना में अधिक लोग वैक्सीन लेने के लिए आ रहे हैं. वहीं कुछ डोम में परीक्षण के लिए आए लोगों को परीक्षण के लिए अन्य स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वहां टेस्टिंग किट खत्म हो गई है ऐसी जानकारी देकर लोगों को भगा दिया जा रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-corona-infected-one-year-old-girl-dies/