Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: पूर्व प्रेमी दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका का किया अपहरण, जान से मारने की दी धमकी

अहमदाबाद: पूर्व प्रेमी दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका का किया अपहरण, जान से मारने की दी धमकी

0
714

अहमदाबाद: सीटीएम में रहने वाली एक युवती को उसका पूर्व प्रेमी अपने दोस्त के साथ मिलकर अपहरण कर लिया और उसके बाद प्रेमिका को सरखेज में लाकर जमकर उसके साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं आरोपियों ने प्रेमिका को धमकी दिया कि अगर वह नौकरी करने या घर से बाहर निकलेगी तो उसे जान से मार देंगे. आनंदनगर पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

शहर के सीटीएम में रहने वाली और सैटेलाइट में मौजूद एक कंपनी में काम करने वाली 24 वर्षीय महिला नौकरी से अपने घर जाने के लिए निकली थी. इसी दौरान रास्ते में घनश्याम सिंह राजपूत कार लेकर आया और उसे जबरन गाड़ी में खींच कर बैठा लिया. उसके बाद आरोपियों ने प्रेमिका को सरखेज लाकर जमकर उसके साथ मारपीट की.

आरोपी घनश्याम सिंह राजपूत और उसका दोस्त राजेश मराठी दोनों लड़की को जबरन उठा लिया और उसके साथ मारपीट की. मारपीट के बाद में दोनों लड़की को उसके घर के पास छोड़कर मौके से फरार हो गए. आरोपियों ने लड़की को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह नौकरी करेगी या फिर अपने घर से निकलेगी तो उसे जान से मार देंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/torrential-rain-in-mehsana-and-banaskantha/