Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: PM मोदी 11 मार्च को डेढ़ लाख जनप्रतिनिधियों को करेंगे संबोधित, देंगे जीत का मंत्र

अहमदाबाद: PM मोदी 11 मार्च को डेढ़ लाख जनप्रतिनिधियों को करेंगे संबोधित, देंगे जीत का मंत्र

0
535

अहमदाबाद: अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. उत्तर प्रदेश में चुनाव संपन्न होने के बाद अब गुजरात विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है. अहमदाबाद में प्रधानमंत्री ”मेरा गांव, मेरा गुजरात” के तहत डेढ़ लाख से अधिक जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे.

अब जबकि उत्तर प्रदेश में चुनाव संपन्न होने के बाद गुजरात में चुनावी मौसम शुरू होने वाला है, बीजेपी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए कमर कस रही है. 11 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा विशाल शक्ति प्रदर्शन के बाद चुनावी शंखनाद फुकेंगे. जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर गुरु मंत्र देंगे.

गौरतलब है कि गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 150 सीटों का गणित अपने पास रखा है. इसके लिए अभी से मास्टर प्लान तैयार किया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में होने वाले कार्यक्रम के लिए पंचायत से लेकर तालुका पंचायत और जिला पंचायत के डेढ़ लाख से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.

अपने गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी अहमदाबाद मनपा के विकास कार्यों का उद्घाटन भी कर सकते हैं. इसके अलावा 12 मार्च को पीएम मोदी रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के पदविदान समारोह में भी शामिल होंगे. पीएम मोदी रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा वह नवरंगपुरा स्टेडियम में खेल महाकुंभ का भी उद्घाटन करेंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-income-tax-department-raid-2/