Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: PSI परीक्षा को लेकर कमिश्नर ने जारी किया नोटिफिकेशन, इस काम पर लगा बैन

अहमदाबाद: PSI परीक्षा को लेकर कमिश्नर ने जारी किया नोटिफिकेशन, इस काम पर लगा बैन

0
201

अहमदाबाद: अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर की ओर से 6 मार्च को होने वाली पीएसआई परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि पीएसआई परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए परीक्षा केंद्र के आसपास जेरोक्स समेत दुकान को बंद करने का आदेश दिया गया है. वहीं, परीक्षा केंद्र में मोबाइल इलेक्ट्रिक गजट ले जाने पर रोक लगा दी गई है.

बीते दिनों आईपीएस अधिकारी विकास सहाय ने परीक्षाओं की तारीखों के बारे में ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि पीएसआई की परीक्षाएं 6 मार्च, 2022 को होंगी. इसके साथ उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं भी दी थी.

परीक्षा अहमदाबाद और गांधीनगर में होगी. यह पीएसआई की प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिससे उत्तीर्ण होने वाले प्रत्येक छात्र को इस परीक्षा की तिथियों को ध्यान में रखते हुए आगे की तैयारी करनी होगी. इस परीक्षा की तैयारी छात्र लंबे समय से कर रहे हैं. फिजिकल टेस्ट पास करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर यह है कि ये परीक्षाएं 6 मार्च को होंगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-police-helmet-seatbelt-campaign/