Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: बोपल में दो सफाईकर्मियों की गटर में दम घुटने से मौत

अहमदाबाद: बोपल में दो सफाईकर्मियों की गटर में दम घुटने से मौत

0
1082

अहमदाबाद: अहमदाबाद के बोपल इलाके में मौजूद डीपीएस स्कूल के पास नाले की सफाई करने उतरे दो सफाईकर्मियों की दम घुटने से मौत हो गयी है.

अहमदाबाद के बोपल की डीपीएस स्कूल के पास ड्रेनेज के काम के दौरान सीवर लाइन में तीन सफाईकर्मी उतरे थे. गटर में उतरने के बाद सफाईकर्मियों का दम घुटने लगा. जिसके बाद इन सफाईकर्मियों को इलाज के लिए सोला सिविल अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान 2 सफाईकर्मियों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर फौरन पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. बचाव अभियान में 2 सफाईकर्मियों को बाहर निकाला गया. जबकि तीसरे सफाईकर्मी की तलाश अभी भी जारी है.

मिल रही जानकारी के अनुसार अभी भी बचाव अभियान जारी है और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानिक लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cng-price-hike/