Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एयर इंडिया का अधिग्रहण के बाद टाटा ने किया ‘पहला बदलाव’, आज से यात्रियों को मिलेगी यह सेवा

एयर इंडिया का अधिग्रहण के बाद टाटा ने किया ‘पहला बदलाव’, आज से यात्रियों को मिलेगी यह सेवा

0
493

नई दिल्ली: केंद्र सरकार गुरुवार को एयरलाइन एयर इंडिया को टाटा समूह को सौंप सकती है. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि करीब 69 साल पहले समूह से एयरलाइन का अधिग्रहण करने के बाद अब इसे फिर से टाटा समूह को सौंपा जा रहा है. प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद, सरकार ने 8 अक्टूबर को एयर इंडिया को रुपया 18,000 करोड़ में बेच दिया था. यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की सहायक कंपनी है.

एयरलाइन एयर इंडिया की बागडोर टाटा समूह को सौंपने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है. इस बीच टाटा समूह ने यात्रियों की सुविधा के लिए एयर इंडिया में पहला कदम उठाया है. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि टाटा समूह गुरुवार को मुंबई से चार उड़ानों में “उन्नत भोजन सेवा” शुरू करके एयर इंडिया में अपना पहला प्रवेश करेगा. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार से एयर इंडिया की उड़ानें टाटा समूह के बैनर तले उड़ान नहीं भरेंगी.

इससे पहले बुधवार को अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि केंद्र सरकार गुरुवार को एयरलाइन एयर इंडिया को टाटा समूह को सौंप सकती है. करीब 69 साल पहले समूह से एयरलाइन का अधिग्रहण करने के बाद अब इसे फिर से टाटा समूह को सौंपा जा रहा है.

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि गुरुवार से चार उड़ानों- एआई864 (मुंबई-दिल्ली), एआई687 (मुंबई-दिल्ली), एआई945 (मुंबई-अबू धाबी) और एआई639 (मुंबई-बेंगलुरु) पर “उन्नत भोजन सेवा” प्रदान की जाएगी. हालांकि अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया गुरुवार के बाद पूरी कर ली जाएगी.

अधिकारियों ने बताया कि किस दिन से एयर इंडिया की सभी उड़ानें ”टाटा समूह के बैनर तले या उसके तत्वावधान में” उड़ान भरेंगी, इसकी जानकारी कर्मचारियों को बाद में दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ‘एडवांस मील सर्विस’ के तहत शुक्रवार से मुंबई-नेवार्क फ्लाइट और पांच मुंबई-दिल्ली फ्लाइट में खाना परोसा जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jayant-chaudhary-amit-shah-offer-counterattack/