Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अखिलेश ने चुनावी नतीजों पर फिर खड़ा किया सवाल, पोस्टल बैलेट में जीत का दावा

अखिलेश ने चुनावी नतीजों पर फिर खड़ा किया सवाल, पोस्टल बैलेट में जीत का दावा

0
67

लखनऊ: सात चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा- बसपा के साथ ही साथ अन्य दलों को हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा सीएम योगी की अगुवाई में प्रचंड जीत हासिल कर उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है.

राज्य में बीजेपी और उसके सहगोगियों को 273 सीटें मिली हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इसके अलावा चुनाव में बिल्कुल निष्क्रिय रहने वाली बीएसपी को महज एक सीट ही मिल पाई. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर चुनावी नतीजों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट में सपा गठबंधन 304 सीटों पर जीत कर चुनाव की सच्चाई को दिखाता है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा “पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है. पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया. सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!”

इससे पहले भी अखिलेश यादव ट्वीट कर कह चुके हैं” EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे. किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज़्यादा अहम है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmers-threaten-march-21-nationwide-agitation/