Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आशीष मिश्रा की रिहाई पर बोले अखिलेश, किसानों को कुचलने वाला दोबारा जाएगा जेल

आशीष मिश्रा की रिहाई पर बोले अखिलेश, किसानों को कुचलने वाला दोबारा जाएगा जेल

0
462

किसान नेता राकेश टिकैत के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जेल से रिहाई को लेकर सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि हम मानते हैं कि पैरवी ठीक से नहीं हुई, अगर होती तो उन्हें जेल से जमानत नहीं मिलती. इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि सपा की सरकार बनने वाली है किसानों को कुचलने वालों को दोबारा जेल भेजा जाएगा.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम मानते हैं कि पैरवी ठीक से नहीं हुई, अगर होती तो उन्हें जेल से जमानत नहीं मिलती. इन्हें जमानत जरूर मिल गई है लेकिन जनता की अदालत में इन्हें जमानत नहीं मिली है. जिन्होंने किसानों को कुचलने का काम किया है उनकी जमानत जनता जब्त करेगी.

आशीष मिश्रा को जमानत मिलने पर अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जिस मंत्री पुत्र ने गाड़ी से किसानों को कुचला था उसे जमानत मिल गई, जो पैरवी सरकार को करनी चाहिए थी वो नहीं हुई. सरकार बनने वाली है ऐसी पैरवी होगी कि जिसने किसानों की जान ली वो तो जेल जाएंगे ही उनके पालने-पोसने वालों को भी जेल भेजने का काम होगा.

इसके अलावा अखिलेश ने दावा करते हुए कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान में ही सपा और सपा के गठबंधन ने शतक लगा लिया है और अगर कन्नौज और तीसरे चरण में अपने लोगों का समर्थन मिला तो बीजेपी इतना पीछे छूट जाएगी कि तीसरे चरण से लेकर सातवें चरण तक इनके बूथों में कोई दिखेगा नहीं. BJP धोखेबाज और झूठे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-election-commission-bjp-delegation-filed-complaint/