Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अखिलेश खुद नहीं चाहते कि आजम खान बाहर आएं क्योंकि उनकी कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी: CM योगी

अखिलेश खुद नहीं चाहते कि आजम खान बाहर आएं क्योंकि उनकी कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी: CM योगी

0
572

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए विपक्ष पर जमकर वार किया. सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश जी के खानदान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला है, क्या ये बीजेपी की सरकार के समय हुआ था? 2013 में तो बीजेपी की सरकार भी नहीं थी. इनके खिलाफ और भी बहुत सारे मामले हैं, क्या ये बीजेपी के कारण हुआ है?

इसके अलावा सीएम योगी ने कहा कि UP में पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए कहीं कोई दंगा नहीं हुआ, नहीं तो यहां दंगे और गुंडागर्दी होती थी. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बंगाल में इतने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होते हैं? बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान BJP कार्यकर्ताओं पर बर्बर अत्याचार हो रहा था. बूथ कैप्चर किए जा रहे थे और केरल में भी ऐसे ही हुआ था और ये लोग जो बंगाल से यहां आकर अराजकता फैलाने की बात कर रहे हैं, इसके प्रति जनता को अलर्ट करने की जरूरत थी कि सावधान जो सम्मान और सुरक्षा मिली है उस पर सेंध लगाने के लिए लोग आ गए हैं.

CM योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश पर वार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खान बाहर आएं क्योंकि अखिलेश जी की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी. आजम खान या अन्य लोगों के मामले न्यायालय से जुड़े हैं, इनका राज्य सरकार से कोई लेना-देना नहीं। जमानत देने का अधिकार न्यायालय का होता है.

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को आईना दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस को डुबोने के लिए किसी और की आवश्यकता नहीं है, भाई-बहन कांग्रेस को डुबोने के ​लिए पर्याप्त हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajnath-singh-addresses-manipur-election-rally/