Gujarat Exclusive > राजनीति > बंगाल में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, विधायक तन्मय घोष TMC में शामिल

बंगाल में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, विधायक तन्मय घोष TMC में शामिल

0
999

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हार के बाद से भाजपा को एक के बाद एक झटका लग रहा है. मुकुल रॉय की भी घर वापसी के बाद अब जानकारी सामने आ रही है कि विष्णपुर से बीजेपी विधायक तन्मय घोष भी टीएमसी में शामिल हो गए हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद तन्मय घोष ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा बदले की राजनीति कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि केंद्र केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर बंगाल के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित करने की कोशिश कर रही है.

घोष ने कहा, “मैं सभी राजनेताओं से अपील करता हूं जन कल्याण के लिए सीएम ममता बनर्जी का समर्थन करें” वहीं तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि विष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष ममता बनर्जी के विकास कार्यों से प्रेरित होकर तृणमूल परिवार में शामिल हुए हैं. हम उनका तहेदिल से स्वागत करते हैं.

गौरतलब है कि बीते दिनों मुकुल रॉय की भी घर वापसी हो चुकी है. वह विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही नाराज चल रहे थे. बीते दिनों कोलकाता में हुई भाजपा की कई मीटिंग में भी वह शामिल नहीं पहुंचे थे. उसके बाद से ही अफवाहों की बाजार गरम हो गई थी. मिल रही जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले टीएमसी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी को ज्यादा तरजीह दी जा रही है. जिसके बाद से मुकुल रॉय सहति कई कई नेता नाराज थे. इतना ही नहीं कुछ बीजेपी नेता अधिकारी को विधानसभा में विपक्ष का नेता स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में कई विधायक पाला बदलना चाहते हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maharashtra-bjp-demand-open-temple/