Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पश्चिम बंगाल: भाजपा ने किया राजव्यापी बंद का ऐलान, निकाय चुनाव में कथित धांधली का आरोप

पश्चिम बंगाल: भाजपा ने किया राजव्यापी बंद का ऐलान, निकाय चुनाव में कथित धांधली का आरोप

0
90

पश्चिम बंगाल में निकाय चुनाव में हिंसा और कथित गड़बड़ी के आरोप में बीजेपी ने आज 12 घंटे के लिए बंगाल बंद बुलाया है. बंगाल में कल 108 नगर निगम के लिए चुनाव हुआ था. जिसमें कई जगह से हिंसा और वोट में गड़बड़ी की खबरें आई थी. उत्तर 24 परगना के भाटपारा नगर पालिका चुनाव के दौरान एक व्यक्ति द्वारा EVM तोड़ने के मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर पीठासीन अधिकारी ने बताया, “मतदान शांतिपूर्ण तरह से चल रहा था कि तभी एक शख्स बूथ के अंदर आया और EVM तोड़कर भाग गया.”

पश्चिम बंगाल में भाजपा ने निकाय चुनावों में कथित धांधली और हिंसा के खिलाफ आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने हुगली में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर जमकर ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

भाजपा ने निकाय चुनावों में कथित धांधली और हिंसा के खिलाफ आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. जिसके बाद बंगाल सरकार ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी बंद या हड़ताल की अनुमति नहीं देगी. सभी स्कूल, कॉलेज खुले रहेंगे. राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी कि सभी प्रतिष्ठान और सेवाएं सुचारू रूप से काम करें और कोई व्यवधान न हो.

वहीं इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि हमने 12 घंटे बंद (हड़ताल) का आह्वान किया है. नगर निगम चुनाव में महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई और सैकड़ों लोगों ने विभिन्न स्थानों पर बूथों में प्रवेश किया. यहां लोकतंत्र को ध्वस्त किया जा रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/manipur-first-phase-polling-continues/