Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भगवंत मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, कहा- दिल्ली के तर्ज पर होगा विकास

भगवंत मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर ली शपथ, कहा- दिल्ली के तर्ज पर होगा विकास

0
266

खटकर कलां: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मौजूदगी में पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्य के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें शपथ दिलाई. मान ने पंजाबी भाषा में सीएम पद की शपथ ली.

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां गांव में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा कि यहां आने की एक खास वजह है. पहले शपथ ग्रहण राजमहलों में होते थे. अब शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव आया है. जिन्होंने हमें ये देश दिया उन्हें याद तो करें, केवल 23 मार्च और 28 सितंबर को थोड़ी याद करना है. वे हमारे दिल में बसे हैं.

खटकर कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें यहां रहकर अपना देश ठीक करना है. दूसरे देशों में हमें धक्के नहीं खाने. यहीं रहकर काम करेंगे. खेती, रोज़गार, व्यापार, स्कूल, अस्पताल कहानी बहुत उलझी पड़ी है. आप लोगों के साथ मिलकर इसे सुलझाना है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जैसे दिल्ली में लोग विदेशों से स्कूल देखने आते हैं, मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं वैसे ही हम पंजाब में स्कूल और अस्पताल ऐसे बनाएंगे कि विदेशों से लोग यहां स्कूल और अस्पताल देखने आएंगे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/union-minister-mamta-banerjee-serious-allegations/