Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया भी गिरफ्तार, NCB कोर्ट में आज करेगी पेश

भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया भी गिरफ्तार, NCB कोर्ट में आज करेगी पेश

0
461

नेशनल नारकोटिक्स ब्रांच ने शनिवार को मुंबई में कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर छापा मारा था और गांजा बरामद किया था. इसके बाद अब भारती को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है.

NCB ने करीब 15 घंटों के पूछताछ के बाद भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया को भी गिरफ्तार कर लिया है. Bharti Singh husband arrested

शनिवार को एनसीबी की पूछताछ में भारती सिंह और उनके पति गांजा लेने की बात स्वीकारी थी.

15 घंटों की पूछताछ के बाद हर्ष को किया गिरफ्तार Bharti Singh husband arrested

मिल रही जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग्स मामले में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार करने के बाद आज इन दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इन दोनों को आज मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. अस्पताल में दोनों को पेश करने से कोरोना का टेस्ट किया गया.

मेडिकल जांच के बाद इन दोनों को किला कोर्ट की एनसीबी अदालत में पेश किया जाएगा.

कबूली की गांजा लेने की बात!

खबरों के मुताबिक, भारती और हर्ष दोनों को अलग-अलग कमरों में बैठाकर पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक जब पूछताछ किया गया तो भारती ने ये कबूल किया कि उन्होंने गांजा कंज्यूम किया है.

हर्ष भी साथ में गांजा कंज्यूम करते थे. Bharti Singh husband arrested

मुंबई में कई जगह छापेमारी

मालूम हो कि शनिवार को एनसीबी ने मुंबई में 3 जगहों पर छापेमारी की थी. भारती और उनके के घर पर छापेमारी हुई थी.

जिसके बाद भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को एनसीबी ने समन किया था. Bharti Singh husband arrested

एनसीबी ने खार दांडा इलाके में छापा मारा और LSD, गांजा (40 ग्राम) और Nitrazepam (साइकोट्रोपिक दवाएं) सहित कई ड्रग्स के साथ 21 साल की उम्र के एक तस्कर को पकड़ा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bharti-singh-news-2/