Gujarat Exclusive > गुजरात > अगर आपका नाम भी है ‘नीरज’ तो फ्री मिलेगा पेट्रोल, पदकवीर को लेकर भरूच में खास ऑफर

अगर आपका नाम भी है ‘नीरज’ तो फ्री मिलेगा पेट्रोल, पदकवीर को लेकर भरूच में खास ऑफर

0
1394

भरूच: टोक्यो ओलिंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. वह ओलिंपिक में ट्रैक ऐंड फील्ड में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. नीरज चोपड़ा को मिली इस कामयाबी के बाद वह पूरे देश में छाए हुए हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है गोल्ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा को लेकर गुजरात में एक खास पहल की गई है. गुजरात के भरूच में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक पेट्रोल पंप ने घोषणा की है कि जिसका नाम नीरज होगा उसे मुफ्त में पेट्रोल दिया जाएगा. Bharuch Neeraj name Free Petrol

पदकवीर नीरज को लेकर भरूच में खास ऑफर

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के भरूच जिला में मौजूद नेत्रंग में एक पेट्रोल पंप के मालिक ने पदकवीर के सम्मान में एक बोर्ड लगाया है. इस बोर्ड में लिखा है कि जिस शख्स का नाम नीरज होगा उसे 501 रुपया का पेट्रोल फ्री में मिलेगा. Bharuch Neeraj name Free Petrol

नीरज नाम के लोगों को मिलेगा फ्री में पेट्रोल Bharuch Neeraj name Free Petrol

इस पेट्रोल पंप के मालिक ने यह बोर्ड लगाया है. इस ऑफर का फायदा सिर्फ आज यानी सोमवार तक ही मिलेगा. सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नीरज नाम का व्यक्ति जो अपनी गाड़ी में ईंधन भरवाने आता है उसे टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा के सम्मान में 501 रुपये का मुफ्त पेट्रोल दिया जाएगा. ग्राहक को इस ऑफर का फायदा लेने के लिए केवल अपना पहचान पत्र दिखाना होगा.

भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. नीरज देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. नीरज से पहले अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. नीरज ने टोक्यो में जो किया वह ऐतिहासिक है क्योंकि भारत ने पहले कभी ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक नहीं जीता था. Bharuch Neeraj name Free Petrol

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-traffic-police-digital-fine/