Gujarat Exclusive > गुजरात > भावनगर: कांग्रेस की रैली में मौजूदा और पूर्व महिला अध्यक्ष के बीच जमकर हुई हाथापाई

भावनगर: कांग्रेस की रैली में मौजूदा और पूर्व महिला अध्यक्ष के बीच जमकर हुई हाथापाई

0
937

भावनगर: गुजरात के भावनगर में कांग्रेस की दो महिला नेताओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. भावनगर कांग्रेस की पूर्व महिला अध्यक्ष और मौजूदा महिला अध्यक्ष बीच होने वाली हाथापाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कांग्रेस ने बुधवार को एक रैली का आयोजन किया था. इस रैली के दौरान ही दोनों महिला नेता आपस में भिड़ गईं. Bhavnagar Congress women leader assault

प्राप्त जानकारी के अनुसार भावनगर शहर कांग्रेस की ओर से आयोजित एक रैली के दौरान दोनों महिला नेताओं के बीच हाथापाई हो गयी. पूर्व मेयर और मौजूदा कांग्रेस महिला अध्यक्ष पारुल त्रिवेदी और कांग्रेस की पूर्व महिला अध्यक्ष दर्शना जोशी के बीच हाथापाई हो गई. हालांकि अन्य कांग्रेस नेताओं ने हस्तक्षेप किया और दोनों महिलाओं के बीच होने वाले झगड़े को सुलझा दिया.

उल्लेखनीय है कि भावनगर में कंसारा डिमोलेशन के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा नगर निगम का घेराव किया जा रहा था. इस बीच कांग्रेस की पूर्व महिला अध्यक्ष दर्शना जोशी ने मुझे रैली में क्यों नहीं बुलाया? कहकर मौजूदा महिला अध्यक्ष और पूर्व मेयर के साथ झगड़ा करने लगी. मिल रही जानकारी के अनुसार पूर्व मेयर को दर्शना जोशी ने दो थप्पड़ भी मार दिया था. Bhavnagar Congress women leader assault

हालांकि कांग्रेस के अन्य नेताओं ने दोनों महिलाओं को अलग कर इस मामले को शांत दिया. हालांकि पार्टी आला कमान द्वारा दोनों नेताओं पर कोई एक्शन नहीं लेने की वजह से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नाराजगी का माहौल देखा जा रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार पूर्व मेयर ने दर्शना जोशी के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. Bhavnagar Congress women leader assault

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mansukh-mandaviya-jan-ashirwad-yatra/