Gujarat Exclusive > गुजरात > भावनगर शहर के ऐतिहासिक विक्टोरिया पार्क का नाम बदला जाएगा: जीतू वाघाणी

भावनगर शहर के ऐतिहासिक विक्टोरिया पार्क का नाम बदला जाएगा: जीतू वाघाणी

0
421

गांधीनगर: राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी ने घोषणा की है कि निकट भविष्य में भावनगर शहर के बीच में स्थित ‘विक्टोरिया पार्क’ का नाम बदलकर ‘स्वामी विवेकानंद पार्क’ कर दिया जाएगा,

उन्होंने आगे कहा कि विक्टोरिया पार्क शाही परिवार की देन है. जिसका नाम स्वामी विवेकानंद पार्क कर दिया जाएगा. इस प्रकार देश के गौरवशाली इतिहास से जुड़े लोगों के साथ देश के विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों को जोड़कर सच्ची आजादी का अमृत पर्व मनाया जा रहा है. ऐतिहासिक स्मारकों से अंग्रेजी नामों को हटाया जाना है.

आपको बता दें विक्टोरिया पार्क भावनगर शहर मौजूद आरक्षित शहरी वन क्षेत्र है. जो कुल 202 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इस पार्क का नाम इंग्लैंड की महारानी विक्टोरिया के नाम पर रखा गया था, निकट भविष्य स्वामी विवेकानंद पार्क के नाम से जाना जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pgvcl-exam-paper-seal-found-broken/