Gujarat Exclusive > राजनीति > हिंसा पर बोले बिहार के उपमुख्यमंत्री, राज्य का भला नहीं चाहने वाले ऐसे तत्व को दे रहे शह

हिंसा पर बोले बिहार के उपमुख्यमंत्री, राज्य का भला नहीं चाहने वाले ऐसे तत्व को दे रहे शह

0
280

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना को लेकर बिहार के बाद देश के अन्य राज्यों में भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. छात्रों का विरोध अब धीरे-धीरे हिंसक होता जा रहा है. इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है.

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में जारी हिंसा को लेकर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि एक दो छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शेष जगह स्थिति नियंत्रण में है. विगत दो दिनों में शरारती तत्वों नें नौजवानों और अग्निपथ के नाम पर सरकारी संपत्तियों को जो नुकसान पहुंचाने का काम किया है वह दुखद है.

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे राजनीतिक दल जो कभी बिहार का भला नहीं कर पाए, वे इस तरह के तत्वों को शह दे रहे हैं. बिहार की जनता ऐसे तत्वों को बेहतर समझती है। मैं बिहार के तमाम नौजवानों और जनता से आग्रह करता हूं कि शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग दें.

बढ़ते विवाद के बाद रक्षा मंत्रालय में 10% और भारतीय तटरक्षक में 10% नौकरियों के ऐलान पर बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि रक्षा मंत्री जी ने कहा कि डिफेंस के 16 पब्लिक सेक्टरों में 10% आरक्षण अग्निवीरों को मिलेगा. कल भी गृह मंत्री ने कहा कि सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स में भी अग्निवीरों को स्थान मिलेगा.

शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि ये योजना, युवाओं को ज्यादा मौका मिले इसके लिए है और जो लोग गलतफहमी पैदा कर रहे हैं उन्हें अब इसका अवसर नहीं दिया जाएगा. आज जो घोषणा हुई है, तो मुझे लगता है कि इससे युवाओं में बहुत खुशी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-inaugurates-kalika-mata-temple/