Gujarat Exclusive > राजनीति > बंगाल में BJP को लगा एक और बड़ा झटका, सांसद अर्जुन सिंह TMC में हुए शामिल

बंगाल में BJP को लगा एक और बड़ा झटका, सांसद अर्जुन सिंह TMC में हुए शामिल

0
367

पश्चिम बंगाल विधानसभा और बीते माह संपन्न हुए उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव में हार के बाद से ही पार्टी के नेताओं की टीएमसी में वापसी का दौर शुरू हो गया था. जो अब भी जारी है. कल भाजपा के लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह कोलकाता में पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में TMC में शामिल हो गए.

इस मौके पर अर्जुन सिंह ने कहा कि जिस राजनीतिक दल में दूसरे की तरफ उंगली दिखाने की कोशिश की जाती है, उसी भाजपा में 2 सांसद TMC के आज भी वहां हैं जिन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है. मैं उनसे निवेदन करूंगा कि वे दोनों सांसद इस्तीफा दें. मुझे एक घंटा नहीं लगेगा, मैं इस्तीफा दे दूंगा.

TMC में शामिल होने के बाद अर्जुन सिंह ने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल भाजपा सिर्फ एयर कंडीशनर घर में बैठकर फेसबुक से बंगाल में राजनीति नहीं कर सकती. इसीलिए बंगाल भाजपा का दिन-प्रतिदिन ग्राफ गिर रहा है. ज़मीन स्तर पर राजनीति करना पड़ता है.

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए थे. उसके बाद उपचुनाव में जीत हासिल कर विधानसभा में पहुंच गए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-reaches-tokyo/