Gujarat Exclusive > बीएसएफ गुजरात ने 6 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा, तलाशी अभियान जारी

बीएसएफ गुजरात ने 6 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा, तलाशी अभियान जारी

0
200

गांधीनगर: भुज के हरमिनाला इलाके में पाकिस्तानी नौकाओं और मछुआरों की घुसपैठ के खिलाफ जारी अभियान में बीएसएफ गुजरात के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है. बीएसएफ के जवानों ने छह पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ लिया है. इससे पहले 11 पाकिस्तानी मछुआरों की नौकाओं को पकड़ा गया था. जिसके बाद मछुआरों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया था.

कल खबर आई थी कि पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं और मछुआरों ने 9 फरवरी को हरामी नाला के सामान्य इलाके में घुसपैठ की है. जिसके बाद बीएसएफ के डी.आई. जी ने तुरंत 300 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था.

गुजरात आईपीएस और बीएसएफ, गुजरात फ्रंटियर आईजी जी.एस. मलिक गांधीनगर से तड़के कच्छ पहुंच गए है. उनकी देखरेख में बीएसएफ तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

बीएसएफ ने अब तक 11 पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया है. 3 अलग-अलग जगहों पर वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से कमांडों की टीम को उतारा गया है. पाकिस्तानी मछुआरे जहां छिपे हैं, वहां कमांडो पहुंच गए हैं और जांच कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hijab-controversy-entry-in-gujarat/