Gujarat Exclusive > देश-विदेश > संसद का बजट सत्र आज से शुरू, पीएम मोदी की अपील- सत्र को बनाएं फलदायी

संसद का बजट सत्र आज से शुरू, पीएम मोदी की अपील- सत्र को बनाएं फलदायी

0
528

नई दिल्ली: कोरोना महामारी और चुनावी महासंग्राम के बीच आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है. परंपरा के अनुसार सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई. 1 फरवरी मंगलवार को आम बजट पेश किया जाएगा, यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. इस बीच संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी है.

संसद पहुंचने पर परंपरा के अनुसार मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. मैं इस सत्र में आपका और सभी सांसदों का स्वागत करता हूं. आज की वैश्विक स्थिति में भारत के लिए बहुत सारे अवसर हैं. यह सत्र देश की आर्थिक प्रगति, टीकाकरण कार्यक्रम, मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में एक विश्वास पैदा करता है.

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये बात सच है कि बार-बार चुनाव के कारण सत्र और चर्चाएं प्रभावित होती हैं. सभी सांसदों से प्रार्थना करूंगा कि चुनाव अपनी जगह पर हैं वो चलते रहेंगे. बजट सत्र पूरे वर्ष का खाका खींचता है इसलिए बहुत महत्वपूर्ण है कि नई आर्थिक ऊंचाइयों पर ले जाने में भी ये बड़ा अवसर बने.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को गरिमा बनाए रखने की नसीहत देते हुए कहा कि इस बजट सत्र में मुक्त चर्चा, मानवीय संवेदनाओं से भरी हुई चर्चा और अच्छे मक़सद से चर्चा हो इसी अपेक्षा के साथ आपका धन्यवाद करता हूं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-283/