Gujarat Exclusive > देश-विदेश > निर्मला सीतारमण के बजट में क्या हुआ सस्ता, किन चीजों पर पड़ी महंगाई की मार

निर्मला सीतारमण के बजट में क्या हुआ सस्ता, किन चीजों पर पड़ी महंगाई की मार

0
327

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश किया. बजट पेश होने से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि मध्य वर्ग को टैक्स स्लैब में सरकार बड़ी राहत देगी. लेकिन बजट भाषण सामने आने के बाद आम लोगों को बड़ा झटका लगा है. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि देश की आर्थिक विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह बजट अगले 25 सालों के लिए ब्लू प्रिंट के तौर पर काम करने वाला है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट 2022-23 पेश किया गया. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह चौथा बजट है. बजट में इनकम टैक्स की दर या स्लैब में बदलाव नहीं किया गया है. बजट पेश होने के बाद लोग यह जानने के लिए भी उत्सुक हो गए हैं कि कि बजट में क्या महंगा होगा. अब किन वस्तुओं का अधिक भुगतान करना होगा, बजट के बाद विदेशी छाते और महंगे हो जाएंगे, इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान, आभूषण, घड़ियां और रसायन सस्ते हो जाएंगे.

सीधे शब्दों में कहें तो निर्मला सीतारमण के बजट ने मजदूर वर्ग के लोग, किसानों और व्यापारियों को कोई खास तोहफा नहीं दिया. इस बजट में डिजिटल करेंसी, डिजिटल बैंकिंग यूनिट की बड़ी घोषणा शामिल है. कोरोना काल में स्कूली शिक्षा को हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने एक डिजिटल विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की है, जो ऑनलाइन शिक्षा में मदद करेगा. वित्त मंत्री ने 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित करने की भी घोषणा की है.

इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं होने से मध्यम वर्ग और मेहनतकश लोग फिर निराश हो गए हैं. सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न में बदलाव की सुविधा दी है. इसके अलावा दो साल पुराने ITR को अब अपग्रेड किया जा सकता है. शुल्क में कमी से कपड़े, चमड़ा, पॉलिश किए गए हीरे, मोबाइल फोन, चार्जर और कृषि उपकरण सस्ते हो जाएंगे. सहकारी समितियों पर अब कॉरपोरेट टैक्स की तरह 15 फीसदी टैक्स लगेगा. सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को एनपीएस में 14 फीसदी योगदान करने की अनुमति दी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/budget-speech-pm-awas-yojana/