Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हमला झेल रहे यूक्रेन को कई देशों ने दी आर्थिक मदद, ब्रिटिश PM ने पुतिन पर साधा निशाना

हमला झेल रहे यूक्रेन को कई देशों ने दी आर्थिक मदद, ब्रिटिश PM ने पुतिन पर साधा निशाना

0
416

यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 13वां दिन है. यूक्रेन पर रूस के हमले को देखते हुए कई देशों ने रूस पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था. यूक्रेन पर अत्याधुनिक हथियारों से ताबड़तोड़ हमला करके तबाही मचा रखी है. इस बीच अब अमेरिका के बाद कई अन्य देशों ने सैन्य मदद के बाद आर्थिक मदद का ऐलान किया है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हम लोकतंत्र की रक्षा करना जारी रखेंगे और यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि पुतिन को जवाबदेह ठहराया जाए, आज कनाडा इस अन्यायपूर्ण आक्रमण में शामिल 10 व्यक्तियों पर नए प्रतिबंधों की घोषणा कर रहा है. इसके अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा ने यूक्रेन को करीब एक अरब डॉलर की वित्तीय सहायता भेजी है.

वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर हमला बोलते हुए कहा कि आज मैं यूक्रेन को मानवीय सहायता में 175 मिलियन पाउंड और देने की घोषणा कर रहा हूं. 12 दिनों के बाद यह स्पष्ट है कि पुतिन ने गलत अनुमान लगाया है. उन्होंने यूक्रेनियन और उनके वीर प्रतिरोध को कम करके आंका है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को रूस पर यात्रा प्रतिबंध बढ़ा दिया, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. यूक्रेन में पुतिन द्वारा “सैन्य अभियान” की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद, बाइडेन ने रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंधों की घोषणा की थी. ऐसा करने वाले वे पहले विश्व नेता थे.

संयुक्त राज्य अमेरिका ने तब से चार रूसी बैंकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा अत्याधुनिक तकनीक तक इसकी पहुंच को प्रतिबंधित करना और रूसी विधायकों के अमेरिका की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा 12 अन्य बड़ी कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/court-nawab-malik-14-days-judicial-custody/