Gujarat Exclusive > राजनीति > कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से दाखिल किया नामांकन, कांग्रेस पर जमकर बरसे

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से दाखिल किया नामांकन, कांग्रेस पर जमकर बरसे

0
399

चंडीगढ़: पंजाब की सभी 117 सीटों पर अब 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, पंजाब विधानसभा चुनाव बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है. इसके अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. पंजाब लोक कांग्रेस के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस पर जमकर वार किया.

पंजाब लोक कांग्रेस के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के दो सीटों से चुनाव लड़ने पर पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने हमला करते हुए कहा कि अगर उन्हें एक जगह में खतरा नहीं होता तो उन्हें दो जगह से चुनाव नहीं लड़ना पड़ता.

पंजाब लोक कांग्रेस के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस पर जमकर वार करते हुए कहा सिद्धू की पॉज़िशन कमज़ोर हो गई है जो पहले थी वो नहीं रही है. मंत्री बनना और मुख्यमंत्री बनना दोनों अलग है…एक मंत्रालय चलाना अलग है और सरकार चलाना अलग, चन्नी की एक लीमिट है और वो उस लीमिट तक पहुंच चुका है, वे उससे ज़्यादा नहीं जा सकता.

इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सभी जानते हैं कि चन्नी की लड़ाई सिद्धू के साथ है, तो वे लड़ते रहें. किसी को घबराहट होती है तभी वो और किसी सीट से लड़ता है. पंजाब को सुरक्षित सरकार की ज़रुरत है. हमारे गठबंधन की ओर से अभी तक मुख्यमंत्री चेहरे पर फैसला नहीं हुआ है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/akhilesh-yadav-filed-nomination-from-karhal/