Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लालू यादव पर CBIने फिर कसा शिकंजा, रेलवे भर्ती घोटाला केस में 17 ठिकानों पर छापेमारी

लालू यादव पर CBIने फिर कसा शिकंजा, रेलवे भर्ती घोटाला केस में 17 ठिकानों पर छापेमारी

0
404

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पटना में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के अलग-अलग ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी कर रही है. इस बीच एक टीम 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर भी पहुंची. राबड़ी देवी के घर पहुंची सीबीआई की टीम में पुरुष और महिला अधिकारी शामिल हैं. सीबीआई की टीम में कुल 10 लोग हैं जो जांच कर रहे हैं. घर की घेराबंदी कर दी गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार सीबीआई पटना में 17 जगहों पर छापेमारी की है.

आरोप है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने अपने कई जानने वालों को रेलवे में नौकरी दिलाई थी. इसके बदले उनके परिवार वालों को सस्ती दरों पर जमीन मिली थी. इस मामले में छापेमारी की जा रही है. सीबीआई ने 17 जगहों पर छापेमारी की है. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नया मामला भी दर्ज किया है.

कोर्ट ने 5 साल की कैद के साथ 60 लाख का लगाया था जुर्माना

कुछ माह पहले चारा घोटाला मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को रांची की सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार देते हुए लालू को चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में पांच साल की सजा और 60 लाख रुपया जुर्माना की सजा सुनाया था. इससे पहले 15 फरवरी को कोर्ट ने लालू समेत 75 आरोपियों को दोषी करार दिया गया था. जबकि 24 लोगों को दोषमुक्त कर दिया गया था. इस मामले में लालू को अभी कुछ दिन पहले जमानत मिली थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sukhjinder-randhawa-congress-attack/