Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जीत के बाद बोले योगी, उत्तर प्रदेश पर थी दुनिया की निगाह, बहुमत के लिए जनता का आभार

जीत के बाद बोले योगी, उत्तर प्रदेश पर थी दुनिया की निगाह, बहुमत के लिए जनता का आभार

0
402

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और बीजेपी ने प्रदेश की राजनीति के पुराने सभी समीकरण ध्वस्त करते हुए इतिहास रच दिया है. प्रचंड जीत के साथ योगी आदित्यनाथ की अगुआई में बीजेपी दोबारा सूबे में सरकार बनाने जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान वहां मंच पर मौज़ूद अन्य नेताओं ने उन्हें रंग लगाया.

इसके बाद सीएम योगी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार राज्यो में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इन चार राज्यों में प्रधानमंत्री के विकास और सुशासन को जनता ने फिर से आशीर्वाद दिया है. प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं का मैं अभिनंदन करता हूं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह प्रचंड बहुमत भाजपा के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद हैं. इस आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए हम लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास को आगे बढ़ाना होगा.

लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये जीत हमें जवाबदेही का संकेत भी देता है. इसीलिए जोश के साथ साथ होश को बनाए रखना है. लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास को आगे बढ़ाना होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kejriwal-punjab-election-victory-press-conference/