Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना से 3 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत, सही आंकड़ा छिपाने की गलती न करे गुजरात सरकार: धानाणी

कोरोना से 3 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत, सही आंकड़ा छिपाने की गलती न करे गुजरात सरकार: धानाणी

0
1179

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर का असर अब लगभग खत्म हो चुका है. लेकिन दूसरी लहर के दौरान होने वाली मौत के मुद्दे पर सियासत शुरू हो गई है. गुजरात कांग्रेस ने जहां कोरोना में मारे गए लोगों के परिवारों की मदद के लिए ”न्याय यात्रा” का आयोजन किया है. वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने कोरोना से हुई मौत को लेकर राज्य पर बड़ा आरोप लगाया है.

गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानाणी ने कहा कि राज्य में कोरोना से अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन सरकारी रजिस्टर में सिर्फ 10 हजार मौतें दर्ज की गई है. कांग्रेस द्वारा सोशल ऑडिट कार्यक्रम पिछले मई के पहले सप्ताह से शुरू किया गया था. जिसके तहत कांग्रेस विधायक प्रदेश के 18 हजार गांवों का दौरा कर चुके हैं.

धानाणी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की शोध रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 5 फीसदी आबादी में से 16 फीसदी से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. विश्वविद्यालय के शोध के अनुसार, सबसे अधिक 54 नगर पालिकाओं में मौतें हुईं हैं. अप्रैल-2021 में अतिरिक्त मौतों का प्रतिशत 480 प्रतिशत से अधिक है.

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि पिछले डेढ़ साल से कोरोना कहर बरपा कर रहा है. तब हमारा सारा समय थालियां और तालियां बजाने में बीता गया. कोरोना काल में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार को कोरोना से मरने वालों की संख्या छिपाने की गलती नहीं करनी चाहिए. गुजरात में कोरोना की दो लहरें आ चुकी हैं और तीसरी लहर जल्द दस्तक दे सकती है. गुजरात में कोरोना से होने वाली मौत का सही आंकड़े जनता के सामने रखना चाहिए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-nursing-college-student-suicide/