Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना महामारी से गरीबों की आय में 53 फीसदी की गिरावट, सर्वे में हुआ खुलासा

कोरोना महामारी से गरीबों की आय में 53 फीसदी की गिरावट, सर्वे में हुआ खुलासा

0
529

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन से सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों को हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक उनकी आमदनी में 53 फीसदी की गिरावट आ गई है. जबकि अमीरों की कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है.

आर्थिक उदारीकरण के बाद से सबसे गरीब 20 प्रतिशत भारतीय परिवारों की वार्षिक आय 1995 से लगातार बढ़ रही है लेकिन कोरोना के दौरान यानी वर्ष 2020-21 में 2015-16 की तुलना में इसमें 53 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस 5 साल की इस अवधि के दौरान सबसे अमीर 20 प्रतिशत की वार्षिक घरेलू आय में 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

मुंबई स्थित थिंक टैंक, पीपुल्स रिसर्च ऑन इंडियाज कंज्यूमर इकोनॉमी (PRICE) के ICE360 सर्वे 2021 में यह खुलासा हुआ. सर्वेक्षण अप्रैल और अक्टूबर 2021 के दौरान आयोजित किया गया था. इसमें पहले चरण में 2 लाख और दूसरे चरण में 42,000 घरों को कवर किया गया था. यह रिपोर्ट 100 जिलों के 120 कस्बों और 800 गांवों के आंकड़ों पर आधारित है.

रिपोर्ट के मुताबिक इस महामारी ने शहरी गरीबों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. इस दौरान उनकी आमदनी लगभग खत्म हो गई है. सर्वेक्षण में आय के आधार पर जनसंख्या को 5 भागों में बांटा गया है. पहले सबसे गरीब 20 प्रतिशत अबादी है, जिसकी आय में 53 प्रतिशत की गिरावट आई है. दूसरे स्थान पर, निम्न मध्यम वर्ग की आय में 32 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. तीसरा मध्यम वर्ग के आय वालों के लिए इसमें 9 प्रतिशत की कटौती आई है. चौथा उच्च मध्यम वर्ग के लोगों की आय 7 प्रतिशत बढ़ा, जबकि सबसे अमीर 20 प्रतिशत लोगों की आय में 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

सर्वेक्षण में यह भी पाया गया कि जहां सबसे अमीर 20 प्रतिशत की 1995 में कुल घरेलू आय का 50.2 प्रतिशत की आय थी, वहीं 2021 में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 56.3 प्रतिशत हो गई. दूसरी ओर, सबसे गरीब 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी 5.9 प्रतिशत से गिरकर 3.3 प्रतिशत हो गई. शहरों में रहने वाले सबसे गरीब 20 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों के लोगों की तुलना में अधिक प्रभावित हुए हैं. आंकड़े बताते हैं कि शहरों में गरीबों की संख्या बढ़ी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-akhilesh-statement-counterattack/