Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सितंबर-अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर होगा, बच्चों पर असर संभव

सितंबर-अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर होगा, बच्चों पर असर संभव

0
1286

कोरोना के संभावित तीसरी लहर के बीच दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. देश में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी जरूर दर्ज की जा रही है लेकिन महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि अगले माह कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान ने अपने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि सितंबर और अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर होगा.

सितंबर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान ने अपने रिपोर्ट में यह भी दावा किया है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. लेकिन बच्चों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. संस्थान ने अपनी रिपोर्ट में बच्चों के लिए बेहतर मेडिकल सुविधा तैयार करने की मांग की है. तीसरी लहर सितंबर और अक्टूबर में अपने पीक पर होगा उसके बाद हालात सामान्य होने की उम्मीद जताई गई है.

बच्चों के लिए मेडिकल सुविधा तैयार करने की मांग

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक अक्टूबर तक कभी भी कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. कोरोना की तीसरी लहर कितनी घातक होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि लोग कितनी अच्छी तरह कोविड दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं. बच्चों के लिए टीकाकरण अभी तक शुरू नहीं हुआ है, इसलिए तीसरी लहर में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को ही है.

देश में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 25 हजार 72 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 389 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 24 लाख 49 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 34 हजार 756 हो गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-146/