Gujarat Exclusive > यूथ > ‘दिल्ली क्राइम’ को मिला एमी अवॉर्ड्स 2020, निर्भया गैंगरेप पर बनी है वेब सीरीज

‘दिल्ली क्राइम’ को मिला एमी अवॉर्ड्स 2020, निर्भया गैंगरेप पर बनी है वेब सीरीज

0
422

वेब सीरीज दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) को ड्रामा कैटेगरी में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स (International Emmy Awards 2020) से सम्मानित किया गया है. नेटफ्लिक्स (Netflix) की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) ने अवॉर्ड्स में अपना परचम लहराया और बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड जीता.

रिची मेहता की ओर से निर्देशित इस वेब सीरीज (Delhi Crime) में शेफाली शाह एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं, जो 2012 में हुए निर्भया केस की जांच करती हैं.

 

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के निर्वाचन के खिलाफ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज किया

यह सीरीज (Delhi Crime) बेस्ट ड्रामा सीरीज श्रेणी में अर्जेंटीना, जर्मनी और यूके के शो के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय एमीज में प्रतिस्पर्धा कर रही थी. अभिनेता अर्जुन माथुर को सीरीज मेड इन हेवन के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था.

कौन-कौन हैं कलाकार

मालूम हो कि दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) सीरीज में शेफाली शाह, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, गोपाल दत्त तिवारी, जया भट्टाचार्य, अभिलाषा सिंह, विनोद शारावत, मृदुल शर्मा, अनुराग अरोड़ा, सिद्धार्थ भारद्वाज जैसे कलाकार हैं. इस वेब सीरीज के लेखक-निर्देशक ऋषि मेहता हैं.

बता दें कि जब यह सीरीज (Delhi Crime) आई थी तो जहां हर तरफ इसी तारीफ हो रही थी तो वहीं निर्भया गैंग रेप मामले के दौरान वसंत विहार थाने में एसएचओ रहे अनिल शर्मा सीरीज के निर्माताओं से नाराज हो गए थे. उनका कहना था कि फिल्म में उन पर आधारित किरदार को जैसे दिखाया गया है, उसके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे.

इस बार इन्हें मिले अवॉर्ड्स…

बेस्ट ड्रामा सीरीज: Delhi Crime

बेस्ट कॉमेडी सीरीज: Ninguem Ta Olhando

बेस्ट एक्ट्रेस- Glenda Jackson (Elizabeth Is Missing)

बेस्ट एक्टर- Billy Barratt (Responsible Child)

बेस्ट टीवी मूवी- Responsible Child

बेस्ट शॉर्ट-फॉर्म सीरीज- Martyisdead

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री- For Sama

बेस्ट आर्ट्स प्रोग्रामिंग- Vertige De La Chute (Ressaca)

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें