Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जंतर मंतर भड़काऊ भाषण मामला, भाजपा नेता समेत 6 लोग गिरफ्तार 

जंतर मंतर भड़काऊ भाषण मामला, भाजपा नेता समेत 6 लोग गिरफ्तार 

0
850

नई दिल्ली: भारत छोड़ो आंदोलन की बरसी पर देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान विवादित नारे लगाए गए और एक खास समुदाय को निशाना बनाते हुए उसके खिलाफ भड़काऊ भाषण भी दिए गए. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक अश्विनी उपाध्याय समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली डीसीपी दीपक यादव के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अश्विनी उपाध्याय समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक इन सभी से चाणक्यपुरी थाने में पूछताछ की जा रही है. Delhi hate speech BJP leader arrested

भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय के अलावा पांच अन्य को मुस्लिम विरोधी भाषण मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दीपक सिंह, विनोद शर्मा, दीपक, विनीत क्रांति और प्रीत सिंह शामिल हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने भी सोमवार को अश्विनी उपाध्याय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद अश्विनी उपाध्याय दोपहर करीब तीन बजे कनॉट प्लेस थाने पहुंचे और कहा कि वह नारे लगाने वालों को नहीं जानते. वीडियो की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. Delhi hate speech BJP leader arrested

अश्विनी उपाध्याय को सोमवार देर रात कनॉट पैलेस थाने बुलाया गया था. अश्विनी उपाध्याय और अन्य को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ नारा लगाया जा रहा है कि ‘हिंदुस्‍तान में रहना होगा, जय श्रीराम कहना होगा’.  Delhi hate speech BJP leader arrested

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-134/