Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हादसे का शिकार हुई गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस, पैंट्री कार में लगी आग पर पाया गया काबू

हादसे का शिकार हुई गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस, पैंट्री कार में लगी आग पर पाया गया काबू

0
496

गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह हादसे का शिकार हो गई. पैंट्री कार में लगने वाली आग पर काबू पा लिया लिया गया जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. मिल रही जानकारी के मुताबिक, गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में सुबह करीब 10:35 बजे आग लग गई. रेल मंत्रालय के मुताबिक, नंदुरबार कंट्रोल रूम ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन महाराष्ट्र के नंदुरबार रेलवे स्टेशन में पहुंच कर रही थी. जिसके बाद हादसे की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई.

रेल मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सुबह नंदुरबार स्टेशन में प्रवेश करते समय गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में आग लग गई. फायर बिग्रेड को बुलाया गया. आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग किया गया. पेंट्री कार को ट्रेन से अलग कर दिया गया है. ट्रेन में सवाल सभी यात्री फिलहाल सुरक्षित हैं. रेल मंत्रालय के मुताबिक आद पर काबू पा लिया गया है.

हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. किसी यात्री के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में आग किस वजह से लगी थी इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/munawwar-rana-yogi-government-attack/