Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गोवा: प्रशांत किशोर की कंपनी IPAC के ऑफिस में रेड, गांजे के साथ एक कर्मचारी गिरफ्तार

गोवा: प्रशांत किशोर की कंपनी IPAC के ऑफिस में रेड, गांजे के साथ एक कर्मचारी गिरफ्तार

0
399

गोवा विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की कंपनी IPAC के ऑफिस पर छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस ने गांजा बरामद किया है. प्रशांत किशोर की कंपनी I-PAC गोवा में ममता बनर्जी की पार्टी TMC के लिए काम कर रही है.

ढाई साल से टीएमसी के लिए रणनीति तैयार कर रहे प्रशांत किशोर गोवा में टीएमसी का काम देख रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवा आईपीएसी ने कंपनी काम के लिए गोवा में एक ऑफिस किराए पर लिया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 28 वर्षीय विकास नागल को गिरफ्तार किया और आगे की जांच कर रही है. नागल हरियाणा से हैं और चुनाव के लिए गोवा में काम कर रहे हैं. वह आईपीएसी टीम से जुड़े हुए हैं.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जांच दो दिशाओं में चल रही है. एक तरफ इस बात की जांच की जा रही है कि ये ड्रग्स कहां से खरीदी गईं और दूसरी तरफ कोई अन्य सदस्य भी इनका सेवन तो नहीं कर रहा था. गौरतलब है कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/uttarakhand-cm-uniform-civil-code/