Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गोवा में मतगणना केंद्र पर तीन स्तर में होगी सुरक्षा, भाजपा ने जीत का किया दावा

गोवा में मतगणना केंद्र पर तीन स्तर में होगी सुरक्षा, भाजपा ने जीत का किया दावा

0
329

10 तारीख यानी कल पांच राज्यों के साथ गोवा में भी मतगणना शुरू हो जाएगा. उत्तर गोवा के कलेक्टर अजीत रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि गिनती वाले दिन स्ट्रांग रूम को सुबह 6:30 बजे खोला जाएगा और गिनती 8 बजे शुरू होगी. गिनती के अधिकतम 11 राउंड होंगे. सुरक्षा के 3 स्तर होंगे, गेट और बिल्डिंग के बाहर की सुरक्षा ज़िला पुलिस और जिस हॉल में गिनती होगी उसके के बाहर की सुरक्षा CAPF करेगी.

एग्जिट पोल सामने आने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहा कि नतीजों में 20 से ज्यादा सीटें भाजपा को मिलेंगी. सभी एग्जिट पोल भाजपा को ही बहुमत दिखा रहे हैं. मुझे विश्वास है कि भाजपा को बहुमत देंगे और फिर से एक बार भाजपा क्षेत्रीय पार्टियों और निर्दलीय लोगों के साथ सरकार बनाएगी. उनसे बातचीत केंद्रीय नेतृत्व भी कर रहा है.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आगे कहा कि गोवा में बीजेपी को 18-22 सीटें मिलेंगी और हमें विश्वास है कि भाजापा फिर से बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी. एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सत्ता में वापसी करेगी और पंजाब में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

वहीं चुनाव खत्म होने के बाद एग्जिट पोल सामने आने पर महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा कि एग्जिट पोल सिर्फ तुक्का है क्योंकि प.बंगाल चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें दिखाई जा रही थी ये सबको पता है और दिल्ली चुनाव में तो लगभग कांटे की टक्कर थी. पूरे तरीके से एग्जिट पोल सही होता है ये अभी तक कही दिखाई नहीं दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-addresses-kutch-mahila-sant-shivir-seminar/