Gujarat Exclusive > राजनीति > गोत्र विवाद पर ओवैसी ने पूछा- मेरे जैसों का क्या, जो ना शांडिल्य हैं ना जनेऊधारी?

गोत्र विवाद पर ओवैसी ने पूछा- मेरे जैसों का क्या, जो ना शांडिल्य हैं ना जनेऊधारी?

0
487

Gotra Controversy: पश्चिम बंगाल की राजनीति में आए दिन नए विवाद खड़े हो रहे हैं. दूसरे चरण के मतदान में चंद घंटे पका समय बता है लेकिन वाद-विवाद का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिलहाल बंगाल की राजनीति में गोत्र विवाद चल रहा है जिसमें अब एआईएमआईएम नेता असद्दुदीन ओवैसी की एंट्री हो गई है. Gotra Controversy

ओवैसी ने भी ममता बनर्जी पर अपना गोत्र बताने को लेकर निशाना साधा है. ओवैसी ने पूछा है कि मेरे जैसे लोगों का क्या होना चाहिए जो ना शांडिल्य हैं और ना ही जनेऊधारी. Gotra Controversy

यह भी पढ़ें: म्यांमार की तानाशाह सरकार से अडानी समूह के व्यापार का दस्तावेज लीक

ओवैसी का ट्वीट

ओवैसी ने ममता बनर्जी से जुड़ी एक खबर को अपने अकाउंट पर साझा करते हुए ट्वीट किया, ” मेरे जैसे लोगों का क्या होना चाहिए जो ना शांडिल्य हैं और ना ही जनेऊधारी. जो ना तो किसी खास भगवान का भक्त है और ना ही चालीसा या कोई और पाठ करता है. हर पार्टी जीतने के लिए हिंदू कार्ड खेलने में लगी है. अनैतिक, अपमानजनक और यह सफल नहीं होगा.” Gotra Controversy

 

ममता के किस बयान पर है विवाद

दरअसल नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था, “मैं मंदिर गई थी. पुरोहित ने पूछा कि मेरा गोत्र क्या है? मुझे याद आया कि त्रिपुरेश्वरी मंदिर में अपना गोत्र मां माटी मानुष बताया था लेकिन आज जब मुझसे पूछा गया तो मैंने कहा कि निजी गोत्र शांडिल्य है लेकिन मैं समझती हूं कि मेरा गोत्र मां, माटी, मानुष है.” Gotra Controversy

गिरिराज का पलटवार

उधर ममता के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सवाल खड़े किए. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “रोहिंग्या को वोट के लिए बसाने वाले, दुर्गा/काली पूजा रोकने वाले, हिंदुओ को अपमानित करने वाले, अब हार के ख़ौफ़ से गोत्र पर उतर गए. “शांडिल्य गोत्र” सनातन और राष्ट्र के लिए समर्पित है, वोट के लिए नहीं.” एक अन्य ट्वीट में गिरिराज सिंह ने कहा, “ममता दीदी, अब तो पता करना होगा कि रोहिंग्या और घुसपैठियों का भी गोत्र शांडिल्य है क्या?” Gotra Controversy

 

वहीं टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने गिरिराज सिंह द्वारा ममता बनर्जी को रोहिंग्या बताने की आलोचना की है. इस पर एकबार फिर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. गिरिराज ने ट्वीट किया, शिखा/चुटिया हिंदुस्तान की सनातन सभ्यता और संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है और वोट की खातिर सनातन को गाली देना उचित नही है. रोहिंग्या के पैर धोते रहिये, जल्द ही हिदुस्तान जवाब मांगेगा.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार अभियान समाप्त हो चुका है. कुल आठ चरणों में होने वाले चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को होगा. वहीं वोटों की गिनती दो मई को की जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें