Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना को लेकर राहत की खबर, गुजरात के 10 जिले हुए कोरोना मुक्त

कोरोना को लेकर राहत की खबर, गुजरात के 10 जिले हुए कोरोना मुक्त

0
1424

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना को लेकर बड़ी राहत की खबर सामने आई है. राज्य में कोरोना की रफ्तार धीमी होने के साथ ही अब 10 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. जिसमें सौराष्ट्र के सबसे ज्यादा 4 जिला कोरोना मुक्त जिला बन गया है. इसके बाद उत्तर गुजरात, मध्य गुजरात और दक्षिण गुजरात के दो-दो जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या केवल 206 बची है. gujarat 10 district corona free

गुजरात के 10 जिले हुए कोरोना मुक्त gujarat 10 district corona free

सौराष्ट्र में पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, मोरबी और सुरेंद्रनगर जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. उत्तर गुजरात का साबरकांठा और अरावल्ली, मध्य गुजरात का पंचमहल और छोटा उदयपुर जिला भी कोरोना मुक्त हो गया है. जबकि दक्षिण गुजरात का डांग और नर्मदा जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं.

कई जिला कोरोना मुक्त होने के करीब

इसके अलावा वलसाड, महिसागर, गिर सोमनाथ, बोटाद और बनासकांठा कभी भी कोरोना मुक्त हो सकते हैं. क्योंकि इन 4 जिलों में कोरोना के सिर्फ 1-1 एक्टिव केस हैं. कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को कम करने के लिए गुजरात सरकार ने टीकाकरण की गति को तेज कर दिया है. अब तक कुल 3,76,32,704 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. gujarat 10 district corona free

गुजरात में कल कोरोना वायरस के 21 मामले सामने आए हैं. राज्य के कई जिलों में कोरोना वायरस के जीरो केस हैं. राज्य में कल 24 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए थे. दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली कमी के बाद रिकवरी रेट बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है. गुजरात में बीते कुछ दिनों से कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. gujarat 10 district corona free

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cng-kit-price-hiked/