Gujarat Exclusive > गुजरात > BJP सांसद मनसुख वसावा के खिलाफ कार्रवाई की मांग, मामलतदार एसोसिएशन का अल्टीमेटम

BJP सांसद मनसुख वसावा के खिलाफ कार्रवाई की मांग, मामलतदार एसोसिएशन का अल्टीमेटम

0
541

बीते दिनों करजण तालुका मालोद गांव में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही भरूच सांसद भी मौके पर पहुंच गए थे. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद सरकारी अधिकारी को भाजपा सांसद ने जमकर गाली दी थी. इस मामले को लेकर राज्य मामलतदार संघ ने सांसद मनसुख वसावा के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में कहा गया है कि अगर दो मार्च तक कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश भर के मामलतदार आंदोलन शुरू कर देंगे.

आवेदन पत्र में एसोसिएशन ने कहा कि यदि 2 मार्च तक सांसद और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश के सभी मामलतदार आंदोलन का रास्त अख्तियार कर लेंगे. 3 मार्च को सभी मामलतदार काली पट्टी बांधकर डयूटी पर रहेंगे, जबकि 4 मार्च को सामूहिक सीएल का आयोजन होगा. फिर भी कार्रवाई नहीं की गई तो हड़ताल की घोषणा की जाएगी.

एसोसिएशन ने आवेदन की एक प्रति लोकसभा अध्यक्ष ओम बिराल और राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को भी भेजी है.

गौरतलब है कि दो दिन पहले करजण के मालोद गांव के पास रेत से भरे डंपर के चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी थी. हादसे की खबर मिलते ही भरूच के सांसद मनसुख वसावा स्थानीय नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे. दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ जमकर गाली-गलौज की. इतना ही नहीं अधिकारियों पर हफ्ताखोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी वजह से अवैध खनन किया जा रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dinesh-sharma-will-join-bjp-soon/