Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में एक और पेपरलीक कांड, कक्षा 10 और 12 की प्रिलिमनरी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक

गुजरात में एक और पेपरलीक कांड, कक्षा 10 और 12 की प्रिलिमनरी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक

0
531

अहमदाबाद: कक्षा 10 और 12 की प्रिलिमनरी परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. पेपर्स यूट्यूब पर लीक हुआ है. गुजरात में इन दिनों कक्षा 10 और 12 की प्रिलिमनरी परीक्षा चल रही है. पेपर लेने से दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक हो गया है. इतना ही नहीं पूरे पेपर को हल कर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर दिया है.

नवनीत प्रकाशन में छपे हैं प्रश्नपत्र

उल्लेखनीय है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रिलिमनरी परीक्षा के प्रश्नपत्र नवनीत प्रकाशन में छपे हैं. स्कूल विकास परिसर के अंतर्गत ली गई परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से हंगामा मच गया है. नवनीत प्रकाशन भी इस पेपर लीक कांड के लिए जिम्मेदार हो सकता है. पेपर लीक होने के बाद छात्रों के बीच चर्चा होने लगी है कि अब अगर ऐसे ही सारे पेपर लीक होने लगे हैं तो परीक्षा में मेहनत करने का कोई मतलब नहीं है.

प्रश्नपत्र यूट्यूब पर हुआ लीक

यूट्यूब पर पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए बताया गया है कि पेपर दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हुआ था. जिसमें वीडियो के साथ पूरा सॉल्व पेपर अपलोड किया गया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. लेकिन सवाल यह उठता है कि गुजरात में पेपर लीक होने का सिलसिला कब रुकेगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-blast-accused-sentencing/